निजी शिक्षण संस्थान ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन, वाहन संचालन नियम को निरस्त करने की मांग
नदबई, 12 जनवरी। एनसीआर में प्रदूषण को देखते हुए परिवाहन विभाग की ओर से 1 जनवरी से एनसीआर में सिर्फ पर्यटक वाहन सहित बीएस 6, सीएनजी व इलेक्ट्रिक वाहन संचालन होने का निर्देश देने के मामलें में नदबई गैर-सरकारी शिक्षण संस्थान विरोध पर उतर गया। निजी शिक्षण संस्थान अध्यक्ष मनीष तिवारी के नेतृत्व में कार्यकारिणी सदस्यों ने तहसीलदार कैलाश गौतम को ज्ञापन दिया। साथ ही परिवहन विभाग की ओर से जारी एनसीआर में वाहन संचालन नियम को निरस्त करने की मांग की बाद में तहसीलदार ने मामलें को लेकर विभागीय उच्चाधिकारियों से अवगत कराने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि एनसीआर में प्रदूषण रोकने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ओर से निर्देश मिलने पर परिवहन विभाग ने 1 जनवरी से पर्यटक वाहन सहित बीएस 6, सीएनजी व इलेक्ट्रिक वाहन संचालन की अनुमति होने व इनके अतिरिक्त अन्य वाहन संचालन नही होने के निर्देश दिए। जिसके चलते गैर-सरकारी शिक्षण संस्थान कार्यकारिणी सदस्यों ने तहसील परिसर में जिला परिवहन विभाग की ओर से एनसीआर में शामिल होने के बावजूद भरतपुर मुख्यालय पर बसों का फिटनस प्रमाण पत्र जारी नही होने का भी आरोप लगाते हुए वाहन संचालन नियम को निरस्त कराने की मांग की। इस दौरान सरंक्षक त्रिलोक शर्मा, नरेश शर्मा बहरामदा, हरीश कटारा,दुर्गपाल सिंह,रामबाबू देशवाल,लेखराज सिंह, विजयराज सिंह करीली,राजेश शर्मा,मुकेश चौधरी मौजूद रहे।