निजी ऑयल मिल के बारदाना स्टोर में लगी आग


10 लाख का वारदाना जलकर हुआ राख

नगर पालिका की दमकल से पाया आग पर काबू

नदबई के डहरा रोड स्थित एक निजी ऑयल मील में रविवार रात करीब 11:30 बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग मील में रखी बारदाने की बोरियों में लगी, जिसने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया। घटना के दौरान मील में काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया। मजदूरों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया।

आधे घंटे की मशक्कत के बाद बुझी आग
आग लगने की सूचना मिलते ही नदबई नगर पालिका की दमकल गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची। फायरमैन कमल चौधरी के नेतृत्व में दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की। दमकल की टीम ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित कर लिया, लेकिन तब तक लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था।

ऑयल मील के मालिक देवव्रत ने बताया कि, उनकी “पीबी ऑयल मील” में नया बारदाना रखा हुआ था। रात करीब 11:30 बजे अज्ञात कारणों से बारदाने में आग लग गई, जो धीरे-धीरे पूरे स्टोर में फैल गई। आग लगने के करीब एक घंटे बाद पूरी मील में धुआं फैल गया, जिससे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक मील में रखा लगभग 10 लाख रुपये की कीमत का बारदाना जलकर राख हो गया।

यह भी पढ़ें :  मामा बालेश्वर दयाल की 26वी पुण्यतिथि पर दिनांक 25 दिसंबर की शाम को रात्रि में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

फायरमैन बोले- कुछ भी देखना मुश्किल था

फायरमैन कमल चौधरी ने बताया कि रविवार रात करीब 11:30 बजे आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल टीम तुरंत रवाना हुई। मील में आग इतनी भीषण थी कि अंदर कुछ भी देख पाना मुश्किल हो रहा था। दमकल टीम ने कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की और लगभग आधे घंटे में आग बुझाने में सफलता हासिल की।

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं

फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या किसी बाहरी कारण से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now