बयाना में निजी स्कूल संचालकों ने सरकार के आदेशों की उड़ाई धज्जियां
बयाना 9 अगस्त। बयाना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी बुधवार को फिर कई निजी स्कूल संचालक सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते और नियम कायदों का उल्लंघन करते देखे गए।
सरकार व शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार बुधवार को आदिवासी दिवस के उपलक्ष में विभिन्न सरकारी विभागों सहित सभी सरकारी व निजी स्कूलों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों का राजकीय अवकाश घोषित किया गया था । विभाग या सरकार के ऐसे आदेश की पालना की जिम्मेदारी संबंधित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की होती बताई है। फिर भी संबंधित विभागीय अधिकारी निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर अनजान बने देखे गए। बुधवार को राजकीय अवकाश घोषित होने के बावजूद भी बयाना क्षेत्र में कई निजी शिक्षण संस्थानों को खुला देखा गया । जिसकी सूचना कई अभिभावकों ने फोन पर संबंधित अधिकारियों व मीडिया को भी दी। सूचना पाकर जब मीडियाकर्मी कुछ निजी शिक्षण संस्थाओं पर हकीकत जानने पहुंचे तो यह निजी स्कूल संचालक उन्हें देख हकबका गए और अपनी सफाई देते नजर आए। वही एक निजी स्कूल संचालक तो चोरी और सीनाजोरी की कहावत को चरितार्थ करता देखा गया। किंतु मीडिया कर्मियों की सख्ती व नियमों को लेकर पूछताछ किए जाने और मौके के विडियो फुटेज बनाए जाने पर उसकी यह हेकड़ी पल भर में छूमंतर होती देखी गई। और आनन-फानन में यह संचालक महोदय स्कूल के टीचरों को बच्चों की छुट्टी करने के निर्देश देते देखे गए। इधर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जानकारी किए जाने पर बताया गया की उन्हें भी ऐसी शिकायतें मिली है।अब ऐसे स्कूल संचालकों को नोटिस जारी कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।