प्राइवेट विद्यार्थियों को अब से होम असाइनमेंट नहीं बनाने होंगे कोटा विश्वविद्यालय फैसला स्वागत योग्य :- सीताराम गुर्जर


गंगापुर सिटी |समस्त प्राइवेट विद्यार्थियों को गंगापुर सिटी के सभी महाविधालय के विद्यार्थियों ने कोटा विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय के निर्णय का स्वागत करती है कोटा विश्वविद्यालय का नॉन कॉलेज के सेमेस्टर के बीए,बीएससी,बीकॉम,एमए, एमएससी,एमकॉम के नॉन कॉलेज के होम असाइनमेंट जमा नहीं करने पड़ेगा इसी प्रकार छात्र नेता सीताराम गुर्जर ने बताया कि जिस प्रकार से प्राइवेट विद्यार्थियों कॉलेज मैं काफी विद्यार्थियों के होम असाइनमेंट जमा नहीं होने की वजह से काफी विद्यार्थियों का परिणाम खराब आया है क्योंकि प्राइवेट विद्यार्थियों को सूचना समय-समय पर नहीं मिल पाती जिस वजह से विद्यार्थी होम असाइनमेंट की फाइल जमा करने से वंचित रह जाते हैं और जिस प्रकार से विद्यार्थियों का परिणाम खराब हो जाता है लेकिन जिस प्रकार से अभी कोटा विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय ने जो निर्णय लिया है उसका समस्त प्राइवेट विद्यार्थियों को अब से होम असाइनमेंट नहीं बने होंगे और ना ही कॉलेज में जमा करने होंगे उनको केवल एग्जाम देना होगा


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now