गंगापुर सिटी |समस्त प्राइवेट विद्यार्थियों को गंगापुर सिटी के सभी महाविधालय के विद्यार्थियों ने कोटा विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय के निर्णय का स्वागत करती है कोटा विश्वविद्यालय का नॉन कॉलेज के सेमेस्टर के बीए,बीएससी,बीकॉम,एमए, एमएससी,एमकॉम के नॉन कॉलेज के होम असाइनमेंट जमा नहीं करने पड़ेगा इसी प्रकार छात्र नेता सीताराम गुर्जर ने बताया कि जिस प्रकार से प्राइवेट विद्यार्थियों कॉलेज मैं काफी विद्यार्थियों के होम असाइनमेंट जमा नहीं होने की वजह से काफी विद्यार्थियों का परिणाम खराब आया है क्योंकि प्राइवेट विद्यार्थियों को सूचना समय-समय पर नहीं मिल पाती जिस वजह से विद्यार्थी होम असाइनमेंट की फाइल जमा करने से वंचित रह जाते हैं और जिस प्रकार से विद्यार्थियों का परिणाम खराब हो जाता है लेकिन जिस प्रकार से अभी कोटा विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय ने जो निर्णय लिया है उसका समस्त प्राइवेट विद्यार्थियों को अब से होम असाइनमेंट नहीं बने होंगे और ना ही कॉलेज में जमा करने होंगे उनको केवल एग्जाम देना होगा

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।