डीग 27 मार्च |उच्च प्राथमिक बालिका आदर्श विद्या मन्दिर डीग द्वारा संचालित रानी लक्ष्मीबाई सरस्वती संस्कार केन्द्र की संस्कृति प्रवाह परीक्षा का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।
इस दौरान आदर्श विद्या मन्दिर समिति भरतपुर के जिला संस्कार केन्द्र प्रमुख चैतन्य प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि आदर्श विद्या मन्दिर द्वारा ऐसे संस्कार केन्द्र सेवा बस्तियों में संचालित किए जाते हैं। जिनके माध्यम से सेवा बस्ती के बच्चों को भी शिक्षा के साथ संस्कार मिले। कार्यक्रम में संस्कृति प्रवाह परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहिनों को पुरस्कार प्रदान किए गये। शेष सभी भैया बहिनों को भी पुरस्कार प्रदान किए गये। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा, बाल किशन शर्मा,फतेराम अध्यापक,टीकमराम, मंगलराम, केन्द्र संचालिका सुषमा देवी,दिनेश पंडा उपस्थित रहे।अन्त में प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।