बदलती लाइफ स्टाइल से ड्रग एडिक्शन और डिप्रेशन की समस्या बढ़ी : डॉ.नसीम जहा


राष्ट्रीय सेवा योजना तथा नई दिशाये नशा मुक्ति केंद्र और से सेमुमा राजकीय कन्या महाविद्यालय में विशेष व्याख्यान आयोजित

भीलवाड़ा। शहर के कोटा रोड तिलक नगर स्थित नई दिशाएं नशा मुक्ति एवं मनोरोग हॉस्पिटल की और से राष्ट्रीय सेवा योजना तथा नई दिशाये नशा मुक्ति केंद्र और से सेमुमा राजकीय कन्या महाविद्यालय भीलवाड़ा (राज.)के संयुक्त तत्वाधान में नई दिशाये नशा मुक्ति अभियान में डॉ. नसीम जहाँ ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेष व्याख्यान दिया। इस दौरान डॉक्टर नसीम जहां ने कहा कि बदलती लाइफ स्टाइल से आजकल ड्रग एडिक्शन और डिप्रेशन की समस्या बढ़ी है। यह खासकर युवाओं में ज्यादा हैं, जिसका समय रहते इलाज जरूरी है। नशे के साथ साथ मानसिक समस्या बढ रही है मेरा निवेदन है की मानसिक रोग से पीड़ित मरीज को डॉ की सलाह ले और इलाज ले और आज हम सब मिलकर संकल्प ले कि ना नशा करेंगे ना किसी को नशा करने देंगे भारत को नशा मुक्त बनाएंगे। इस दौरान संस्थान के स्टाफ दीपक सोनी, जेपी सोनी, उत्कर्ष, सत्यनारायण व जयदीप मोजूद थे।


यह भी पढ़ें :  8 वर्षीय बाल कलाकार असमारा ठाकुर की चित्र प्रदर्शनी 21 जून से
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now