विधायक डॉ. वाचस्पति ने उठाई जनता की आवाज
प्रयागराज।बारा प्रयागराज 264 (सुरक्षित) विधानसभा सीट से विधायक डॉ. वाचस्पति ने लखनऊ विधानसभा बजट सत्र में अपने क्षेत्र की महत्वपूर्ण समस्याओं को प्रभावी तरीके से उठाया। उन्होंने सरकार से इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की, जिससे जनता को राहत मिल सके और क्षेत्र का विकास तेजी से हो।
विधायक ने इन अहम मुद्दों को सदन में उठाया
1. बुंदेला नाले पर पुल और सफाई की मांग
प्रतापपुर बुंदेला नाले की गंभीर जलभराव और गंदगी की समस्या को उठाते हुए विधायक ने इस पर पुल निर्माण को अति आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को इस जलभराव से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है और इसे जल्द दूर किया जाना चाहिए।
2. प्रतापपुर पीपा पुल को पक्का पुल बनाने की मांग
प्रतापपुर में हर साल यमुना नदी पर गर्मियों में पीपा पुल बनाया जाता है, जो प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़ और चित्रकूट जिलों को जोड़ता है। विधायक ने इस पुल की बदहाल स्थिति पर चिंता जताते हुए इसे स्थायी (पक्का) पुल बनाने की मांग की, ताकि लोगों को बार-बार अस्थायी पुल की समस्या से छुटकारा मिल सके।
3. शंकरगढ़ मिनी स्टेडियम का विकास
विधायक डॉ. वाचस्पति ने शंकरगढ़ के मिनी स्टेडियम की बदहाली का मुद्दा उठाया और सरकार से मांग की कि इसे आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जाए, ताकि खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और खेल सुविधाएं मिल सकें।
4. नारी बारी को विकासखंड का दर्जा दिलाने की मांग
शंकरगढ़ विकासखंड के नारी बारी क्षेत्र की आबादी काफी अधिक होने के बावजूद इसे विकासखंड का दर्जा नहीं दिया गया। विधायक ने सदन में इस क्षेत्र के प्रशासनिक और बुनियादी सुविधाओं में सुधार की आवश्यकता पर जोर देते हुए इसे विकासखंड घोषित करने की मांग की।
5. शंकरगढ़ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का जीर्णोद्धार
विधायक ने शंकरगढ़ स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की जर्जर स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस स्कूल के जीर्णोद्धार से क्षेत्र की बेटियों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी और उनकी पढ़ाई बाधित नहीं होगी।
6. ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट का समाधान
विधायक ने ग्रामीण इलाकों में स्वच्छ पेयजल की भारी किल्लत का मुद्दा उठाते हुए सरकार से सुनिश्चित करने की अपील की कि हर गांव में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता हो।
7. नहरों में पर्याप्त पानी छोड़े जाने की मांग
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नहरों का जाल तो है, लेकिन उनमें पर्याप्त पानी नहीं छोड़ा जाता, जिससे कई इलाकों में पानी अंतिम छोर तक नहीं पहुंच पाता और किसान परेशान रहते हैं। उन्होंने नहरों में पर्याप्त पानी छोड़ने की मांग की, ताकि खेती प्रभावित न हो।
8. घूरपुर-प्रतापपुर मार्ग की मरम्मत की मांग
34 किलोमीटर लंबा यह मार्ग कई राज्यों और जिलों को जोड़ता है, लेकिन इसकी हालत बेहद खराब है। विधायक ने सरकार से इसे ठीक करवाने की मांग की, ताकि यात्रियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े और परिवहन सुगम हो सके।
जनता ने विधायक की पहल की किया सराहना
विधानसभा में क्षेत्रीय समस्याओं को मजबूती से उठाने के लिए जनता ने विधायक डॉ. वाचस्पति की जमकर सराहना की। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहली बार कोई जनप्रतिनिधि उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेकर सदन में उठा रहा है।अब देखना यह होगा कि सरकार कब तक इन मांगों पर अमल करती है और क्षेत्र को विकास की नई दिशा मिलती है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।