सवाई माधोपुर | जिला कलक्टर शुभम चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा की ग्राम पंचायत डिडायच में रात्रि चौपाल में सुनीं आमजन की समस्याएं।
स्थानीय स्तर पर ही जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करने के अधिकारियों को दिए निर्देश।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद गौरव बुडानिया , अतिरिक्त जिला कलक्टर रामकिशोर मीणा , उपखंड अधिकारी चौथ का बरवाड़ा दामोदर सिंह, तहसीलदार चौथ का बरवाड़ा नीरज सिंह सहित सभी जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण रहे उपस्थित।
रात्रि चौपाल के दौरान एग्रीस्टैक योजना अंतर्गत फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर , प्रधानमंत्री आवास योजना , राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना , मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना सहित सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर पात्रों को अधिक से अधिक लाभ दिलवाने की जिला कलक्टर ने की अपील।
![](https://aawazaapki.com/wp-content/uploads/2025/01/Pankaj-Sharma-min.png)
2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।