समाधान दिवस में शंकरगढ़ थाना पर सुनी गई फरियादियों की समस्याएं


समाधान दिवस में शंकरगढ़ थाना पर सुनी गई फरियादियों की समस्याएं

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ थाना में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। 6 फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। सभी लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। शिकायतों के निस्तारण के लिए समाधान दिवस में मौजूद थाना प्रभारी शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह ने फरियादियों की शिकायत समस्या को हल करने हेतु थाना और राजस्व की संयुक्त टीम बनाकर निस्तारित करने के निर्देश दिए। समस्या का तत्काल प्रभाव से निस्तारण कराना पहली प्राथमिकता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि समाधान दिवस की शिकायतों का हमेशा गंभीरता के साथ स्थलीय निरीक्षण करते हुए पारदर्शी ढंग से निस्तारण किया जाना चाहिए। क्योंकि थाना दिवस और संपूर्ण समाधान दिवस की मॉनिटरिंग शासन स्तर से की जाती है। सभी उच्च अधिकारियों का ध्यान इन शिकायतों के निस्तारित हो जाने अथवा नहीं हो जाने पर रहता है इस पर गंभीरता आवश्यक है। आगे थाना प्रभारी निरीक्षक शंकरगढ़ ने कहा कि थाना समाधान दिवस में आने वाली सभी शिकायतों का गुणवत्ता परक निस्तारण होगा तो फरियादियों को बार-बार परेशान होना नहीं पड़ेगा। इसलिए सभी राजस्व कर्मचारी एवं पुलिसकर्मी पारदर्शिता के साथ शिकायतों का निस्तारण कर भूमि संबंधी विवादों को निपटाएं। थाना समाधान दिवस के अवसर पर राजस्व विभाग के लेखपाल व कानून गो तथा थाना के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now