राज्य सरकार की योजनाओं को प्रत्येक पात्र तक पहुंचाना सुनिश्चित करें: जिला कलक्टर
भरतपुर|जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता मंे गुरूवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई जिसमें 44 परिवाद प्राप्त हुए जिनकी व्यक्तिशः सुनवाई कर सम्बंधित विभागों से मौके पर निराकरण कराया गया।
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग नियमित रूप से जनसुनवाई करते हुए आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करें। कार्यालयों में नियमित रूप से आने वाले नागरिकों को पात्रता के आधार पर योजनाओं का लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, जनप्रतिनिधियों से प्राप्त होने वाले परिवाद तथा राज्य सरकार से प्राप्त होने वाले प्रकरणों का निश्चित समयावधि में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गर्मी के मौसम को मद्देनजर रखते हुए बिजली, पानी, चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए उसी दिवस निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनसुनवाई में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय योजनाओं की जानकारी के अभाव में कोई भी नागरिक योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में आया कोई भी नागरिक निराश होकर नहीं लौटे, कार्यालयों में योजनाओं की जानकारी देने के साथ समस्या निराकरण के बारे में की गई कार्यवाही से भी परिवादी को अवगत करायें।
जिला स्तरीय जनसुनवाई में भरतपुर नगर निगम क्षेत्र में पेयजल सप्लाई से सम्बंधी, अतिक्रमण एवं विद्युत व्यवस्था में सुधार से सम्बंधित प्रकरण प्राप्त हुए। जिनमें जिला कलक्टर ने सम्बंधित विभागों को शीघ्र समस्या निराकरण के निर्देश दिए। मौके पर 10 प्रकरणों का निराकरण करते हुए परिवादियों को राहत प्रदान की गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन नीरज कुमार मीना, अतिरिक्त कलक्टर शहर श्वेता यादव, यूआईटी सचिव ऋषभ मण्डल, नगर निगम आयुक्त रिछपाल सिंह, घना निदेशक मानस सिंह, उपखण्ड अधिकारी रवि कुमार, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, सीएमएचओ डॉ. गौरव कपूर, अधीक्षक आरबीएम डॉ. नगेन्द्र भदौरिया सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा वीसी के माध्यम से जिलेभर के उपखण्ड स्तरीय अधिकारी जुड़े।