नवगठित डीग जिले का अभिलेख हस्तान्तरित करने की कार्यवाही प्रारम्भ
जिला कलक्टर ने दिये आवश्यक कार्यवाही के निर्देश
भरतपुर, 11 अगस्त। जिला कलक्टर भरतपुर लोकबंधु की अध्यक्षता में नवगठित डीग जिले का अभिलेख हस्तान्तरित करने की कार्यवाही के संबंध में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नवगठित संभाग एवं जिलों का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद नवगठित जिलों का रेकार्ड/अभिलेख हस्तान्तरित करने की कार्यवाही प्रारम्भ हो गई है। जिला कलक्टर ने बताया गया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व विभाग श्रीमती अर्पणा अरोडा द्वारा 8 अगस्त 2023 को सभी जिलों को परिपत्र जारी कर नवगठित जिलों/संभागों का अभिलेख हस्तान्तरण करने के निर्देश दिये गये हैं। इन्हीं निर्देशों की पालना में 11 अगस्त को भरतपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभी शाखा प्रभारियों की बैठक आयोजित कर उन्हें डीग जिले से सम्बन्धित रिकॉर्ड/अभिलेख हस्तान्तरित करने के निर्देश दिये गये हैं।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती बीना महावर सहित उप विधि परामर्शी महेन्द्र सिंह, तहसीलदार भू-अभिलेख एवं समस्त अनुभागों के शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। सभी शाखा प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि डीग जिले से सम्बन्धित समस्त पत्रावलियों को अद्यतन कर उन्हें शीघ्र हस्तान्तरित करने की कार्यवाही प्रारम्भ की जावे ताकि डीग जिले से सम्बन्धित किसी भी आम नागरिक को भरतपुर जिला मुख्यालय पर आने की आवश्यकता नहीं पडे।