पर्युषण पर्व समाप्त होने पर केसरिया नाथ जैन मंदिर से भगवान महावीर की शोभायात्रा


कुशलगढ़|आज रविवार को श्वेतांबर जैन मूर्ति पूजक समाज के लोगों ने पर्युषण पर्व समाप्त होने पर केसरिया नाथ जैन मंदिर से भगवान महावीर की शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई। जगह-जगह जैन समाज के लोगों ने पूजा की। जुलूस नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ। केसरिया नाथ जैन मंदिर पहुंचा और गुरु मंदिर परिसर में धर्म आराधना करने आए अभिषेक भाई बोराणा रतलाम,मीतभाई अहमदाबाद और राजभाई मुंबई तीनों का समाज की ओर से तिलक लगाकर शाल ओढ़ाकर सम्मानित पत्र देकर बहुमान किया गया। इस अवसर पर तपस्या करने वाली महिलाओं संगीता धारीवाल,लीला बहन नाहटा,रानी बम,रंजना नाहटा, रीमा नाहटा, तालिका नाहटा, किरण चौरडिया, महिला परिषद की ओर से बहुमान किया गया। अभय और मिथील गादिया को पारणे करवाने का लाभ रमेश चंद्र गादिया द्वारा लिया गया था। उनका भी बहुमान किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष संघवी कमलेश कुमार कावड़िया परिषद अध्यक्ष पंकज लुणावत पारस मेहता मुकेश लुणावत प्रकाश चंडालिया चंद्रकांत मेहता अशोक श्रीमार सभी ट्रस्टी ने बहुमान किया। महिला परिषद की राष्ट्रीय सदस्य आभा कांवडिया महिला परिषद की अध्यक्ष डिंपल नाहटा प्रीति खमेसरा श्रद्धा चंडालिया सरोज चोपड़ा स्वाति गादिया हेमा लुणावत नेहा सेठिया ममता गादीया बिजिया मेहता आरती बाफना सहित महिला परिषद की तपस्या करने वाली महिलाओं का बहुमान किया पर्युषण पर्व समाप्त होने पर सभी जैन समाज के लोगों ने एक दूसरे से समयचना की जुलूस में समाज के सभी लोग और महिलाएं बड़ी संख्या में थी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now