रामनवमी के अवसर पर निकली पुष्प वर्षा के साथ शोभा यात्रा


डीग -, 17 अप्रैल :- डीग जिले में श्री रामनवमी का पर्व हर्षल्लास, भक्तिमय और श्रद्धा पूर्वक मनाया गया ! वहीं इस अवसर पर डीग के प्राचीन सीताराम मंदिर नई सडक से कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान की शोभायात्रा विभिन्न झाकियो के साथ निकाली गई शोभायात्रा में श्री गणेश, शिव पार्वती, हनुमान जी और राम लक्ष्मण जानकी दरबार सहित विभिन्न झांकियां सजाई गई ! शोभायात्रा पर नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर व भक्तों को जलपान कराकर स्वागत किया ! वहीं लोकसभा चुनाव के मध्येनजर आचार संहिता की अनुपालना में शोभायात्रा निकाली गई जहां सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस प्रशासन भी शोभायात्रा में मुस्तेदी से तैनात रहा !


यह भी पढ़ें :  मां कैला देवी की निशुल्क पदयात्रा 16 अक्टूबर को
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now