चन्द्रप्रभ वार्षिकोत्सव का समापन, निकाली शोभायात्रा


सवाई माधोपुर 9 अप्रैल। सकल दिगंबर जैन समाज के लोगों ने निकटवर्ती ग्राम पचाला में दो दिवसीय चन्द्रप्रभ वार्षिकोत्सव समापन मंगलवार को हुआ।
प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि इस अवसर पर जिनेंद्र भक्तो ने प्रतिष्ठाचार्य नरेंद्र जैन शास्त्री व सहयोगी महावीर अनोपड़ा के निर्देशन में चन्द्रप्रभ विधानमंडल का अष्ट द्रव्यों से पूजन कर भजनो की मधुर स्वर लहरियों के बीच मंडल पर श्रीफलयुक्त 120 अर्घ्य समर्पित किये। विधान पूजन से पूर्व मंडल पर सौधर्म इन्द्र के परिवेश में मुकेश बड़जात्या, ईशान इन्द्र नेमीचंद बाकलीवाल, सानत इन्द्र राजेंद्र बैनाड़ा, माहेंद्र इन्द्र महेन्द्र बाकलीवाल व ब्रहम इन्द्र मदन बाकलीवाल ने मंगल कालशो व मंगल दीपक की विधिवत स्थापना की।
चंद्रप्रभ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र प्रबंध समिति पचाला के वरिष्ठ अध्यक्ष विमल बाकलीवाल, अध्यक्ष मनीष बाकलीवाल, कोषाध्यक्ष रविंद्र बाकलीवाल व नवयुवक मंडल के संयोजन में श्रीजी को मंत्रोचार के बीच सुसज्जित पालकी में विराजमान कर नवयुवक मंडल के सदस्य सुनील जैन, मोहित जैन, विशाल जैन, अमन जैन व अमित जैन के संयोजकत्व में गांव में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान इंद्रगण जिनेंद्र देव को चंवर ढुला रहे थे, सौभाग्यवती महिलाऐं कलश धारण किए चल रही थी। वहीं चमत्कारजी महिला मंडल दिव्य घोष की मधुर स्वर लहरियों पर युवक युवतियां अपने अपने समूह में थिरक रहे थे।
शोभा यात्रा के बाद रजत कलशों से जिनेंद्र देव का कलशाभिषेक कर श्रीजी की जयमाल की। साथ ही इस मोके पर स्थानीय समाज के कर्मठ कार्यकर्ताओं व बाहर से आए प्रबुद्धजनो को चंद्रप्रभ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र प्रबंध समिति पदाधिकारियों ने तिलक लगा, माल्यार्पण कर व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्थानीय व आस-पास इलाको के महिला-पुरुष काफी संख्या में मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now