जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर कुरेश नगर से निकला जुलूस मोहम्मदी


जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर कुरेश नगर से निकला जुलूस मोहम्मदी

प्रयागराज। इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के मौके पर दरियाबाद कुरेश नगर से मोहिब्बाने औलिया जानिब से जुलूस मोहम्मदी निकाला गया ।
जुलूस अपने परंपरागत रास्तों को तय करता हुआ चौक बाजार पट्टी, सब्जी मंडी ,गढ़ी सराय, नखास कोना होता हुआ दारा शाह अजमल पहुँचा।
ईद मिलाद के मौके पर शहर की तमाम अंजुमनों ने जुलूस निकाला वह चौक में कई रोशनी कमेटी व अन्य कमेटियों ने जुलूस का इस्तकबाल किया।मोहिबबानो औलीया कमेटी, कुरेश नगर दरियाबाद से शानदार जुलूस निकाला गया जिसमें दिल्ली की जामा मस्जिद को दिखाया गया इसमें चांदी का पत्तूर का इस्तेमाल किया गया है जुलूस में इस्लामी परचम लेकर चल रहे थे। हुजूर के शान में नात शरीफ दरूद शरीफ पढ़ा जा रहा था रास्ते भर चाय पानी शरबत का इंतजाम था
जुलूस में सरकार की आमद मरहबा के नारे लगाते हुए लोग चल रहे थे। जुलूस निकालने से पहले क्षेत्री पार्षद फसहत् हुसैन, और नजीब इलाहाबादी को सम्मानित किया गया उन्हें शगुन प्रयाग गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।इस मौके पर मोहम्मद महबूब दावर, रहीद अंसारी नवाब कुरैशी ,आफताब कुरेशी, राजे मोहम्मद, अहमद मोहम्मद रईस, आसिफ अहमद चांद बाबा, आफताब अहमद, मोहम्मद मुजम्मिल, संदीप कुमार केसरवानी, संजय, अशोक, विजय सहित तमाम लोग शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now