जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शंकरगढ़ में निकला जुलूस मोहम्मदी


जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शंकरगढ़ में निकला जुलूस मोहम्मदी

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर नगर पंचायत शंकरगढ़ से जुलूस मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस अपने परंपरागत रास्तों को तय करता हुआ नगर पंचायत शंकरगढ़ के वार्ड नंबर 12 सिंधी टोला से राम भवन चौराहा, सदर बाजार, लाइन पार वार्ड नंबर एक से हज्जी टोला होते हुए पुनः वार्ड नंबर 12 में संपन्न हुआ। जिसकी अगुवाई सदर सुन्नी जामा मस्जिद शंकरगढ़ मोहम्मद जमील खान पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने की। सुन्नी जामा मस्जिद के इमाम मौलाना गुलाम नबी आजाद ने नातिया कलाम पेश किया। हुजूर की शान में नात शरीफ दरूद शरीफ पढ़ा जा रहा था। जुलूस में सरकार की आमद मरहवा के नारे लगाते हुए लोग चल रहे थे।

रास्ते भर चाय पानी शरबत का बखूबी इंतजाम था। हाफिज समीउल्ला, मौलाना मेहंदी हसन, हाजी शमीम, नासिम, चांद बाबू, मोहम्मद मुनाजिद, वाजिद अली, आबिद अली, वारिस अली, मोहम्मद हसन, इजहार अहमद, इसरार अहमद, रिजवान, देवान, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद हसीन, मोहम्मद शादाब, मोहम्मद मोबीन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सलीम आदि सैकड़ों लोग सरकार मोहम्मद के पैदाइश को बड़ी अकीदत व मोहब्बत के साथ मनाया। इस मौके पर स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से चुस्त दुरुस्त नजर आया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now