गंगापुर सिटी में निकाली गई गणेश विसर्जन पर शोभायात्रा

Support us By Sharing

गंगापुर सिटी शहर में अनंत चतुर्दशी पर मंगलवार को निकल गई ऐतिहासिक गणेश विसर्जन शोभायात्रा में पूरा शहर उम्र पड़ा इस दौरान शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के अलावा शोभा यात्रा को देखने के लिए सड़कों के दोनों और ही नहीं घरों दुकानों की चो पर भी लोगों से आती रही दिनभर उमस के बाद श्याम करीब 5:00 बजे उदय मोड पर इंद्र भगवान ने गणपति की अगवानी की इससे सुहागन हुए मौसम के बाद शोभायात्रा में और उत्साह भर गया अखाड़े वादों ने विभिन्न चौराहा पर कर्तव्य दिखाकर दर्शकों को अचंभित कर दिया पुरानी अनाज मंडी से सुबह करीब 11:00 बजे शुरू हुई शोभायात्रा ने पहले सीताराम जी मंदिर की परिक्रमा लगाई इसके बाद व्यापार मंडल होते हुए बाजार के लिए रवाना हुई यहां पर त्रिनेत्र गणेश मंडल कोलीवाडा रसिया कॉलोनी की गणेश प्रतिभाओं के रात्रि शामिल हुए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं भजनों की धुन पर नाश्ते गेट चल रहे थे वहीं कैलाश टॉकीज पर करीब 1 घंटे तक शोभायात्रा रुकी रही इस दौरान बाला चौक पर गणेश पूजन किया गया श्रद्धालु गणेश जी का जयकारे लगाते हुए रहे गणपति के वास्ते खाली कर दो रास्ते गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ गूंज मन होता रहा त्रिनेत्र मंडल कोलीवाडा वाले रथ में भगवान गणेश विराजमान रहे वहीं एक रथ पर शोभा यात्रा के शहर के सभी भक्तजन उपस्थित रहे शहर मैं शोभा यात्रा का कई जगह स्वागत किया गया शोभायात्रा की व्यवस्थाओं को एवं उसकी सुरक्षा को लेते हुए लगभग डेढ़ हजार पुलिसकर्मी का जाता लगाया गया शहर के छपे छपे पर पुलिस की नजर रही सुरक्षा के सभी इंतजाम मौजूद शोभायात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन चौक बंद रहा इस दौरान पुलिस अधीक्षक सूचित शंकर के निर्देशन में पुलिस बल शोभायात्रा के साथ चला वहीं एसपी राकेश कुमार राजोरा पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार कोतवाली थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह चौधरी सदर थाना प्रभारी पन्नालाल जांगिड़ उदय मोर थाना प्रभारी नरेश पोसवाल यात्रा में मस्जिद दिखाई दिए वहीं एसडीएम विजेंद्र मीणा शोभा यात्रा के में व्यवस्थाओं को संभाले रहे इस दौरान समिति के वरिष्ठ सदस्य गौ सेवक गोविंद नारायण शर्मा राकेश गहा अशोक चौधरी युधिष्ठिर राज विश्वजीत सिंह धर्मेंद्र सिंह मोहित वैष्णव किशन वैष्णव ओम प्रकाश बड़कू दर्द जो हजारों की संख्या में गौ भक्त एवं गणेश यात्रा में गणेश भक्त उपस्थित रहे


Support us By Sharing