क्षमावाणी पर्व पर निकाली शोभायात्रा

Support us By Sharing

शिवाड़ 18 सितम्बर। दिगंबर जैन मंदिर शिवाड़ में बुधवार को अभिषेक पूजन हवन शोभायात्रा के साथ क्षमा वाणी पर्व धूम धाम से मनाया गया।
विनय कुमार जैन ने बताया कि दिगंबर जैन मंदिर शिवाड़ में दस दिनों से जिन सहस्त्रनाम विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ अनुष्ठान के आयोजन पंडित सुमित कुमार शास्त्री कानपुर संगीतकार विकी एंड पार्टी मुरैना द्वारा संगीत की धारा बहाई जा रही थी। बुधवार को सुबह अभिषेक पूजन हवन सो धर्म इन्द्र एवम सभी इंद्राणियो ने संगीत के साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दोपहर में जैन मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ हुई। शोभा यात्रा के आगे आगे बैंड बाजों के मधुर ध्वनि पर ड्रेस कोड में महिलाएं पुरुष नाचते चल रहे थे उनके पीछे बग्गी में दिनेश कुमार पत्नी मधु जैन बैठे चल रहे थे वहीं उनके पीछे भक्तजन के रथ को अपने हाथों से खींच कर आगे बढ़ रहे थे। रथ पर का सारथी बने का सौभाग्य कैलाश कुमार पत्नी कमला देवी जैन को मिला। शोभा यात्रा जैन मंदिर से प्रारंभ होकर कल्याण मंदिर मुख्य बाजार लक्ष्मी नारायण मंदिर शिव मंदिर मार्ग से होती हुई पुनः जैन मंदिर पहुंची जहां का अभिषेक किया गया।
इस अवसर पर ताराचंद्र महेंद्र कुमार सुरेंद्र निर्मल कुमार लालचंद मेघा देवी तेजकरण गोपाल कमल कुमार पवन कुमार दीपक कुमार अभय राजू महावीर प्रसाद विनय कुमार ज्ञानचंद सुधीर कुमार जैन सहित सैकड़ो महिलाएं पुरुष उपस्थित थे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!