बयाना में परशुराम जयंती महोत्सव पर हुए अनेक कार्यक्रम, निकाली शोभायात्रा

Support us By Sharing

बयाना में परशुराम जयंती महोत्सव पर हुए अनेक कार्यक्रम, निकाली शोभायात्रा

बयाना 25 जून। बयाना में आज ब्राम्हण समाज की ओर से परशुराम जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। पूर्व सांसद पंडित रामकिशन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में ब्राम्हण समाज के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात कस्बे में बैंड बाजों के साथ परशुराम शोभायात्रा निकाली गई। समारोह को संबोधित करते हुए पंडित रामकिशन ने सामाजिक एकता व समरसता और उच्च शिक्षा को बढावा देने तथा कुरितियों और नशेबाजी की प्रवृति का त्याग करने और सामाजिक उत्थान के लिए सभी को मिलजुलकर सामुहिक प्रयास करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि ब्राम्हण समाज ने हमेशा समाज की दशा व दिशा को सुधारने का काम किया है। समारोह में आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल, पूर्व प्रधान पंडित सालिगराम शर्मा सहित ब्राम्हण समाज के अन्य गणमान्य लोग भी शामिल रहे। शोभायात्रा शाम को परशुराम धर्मशाला से आरंभ होकर कस्बे के सभी बाजारों से होते हुए रात्रि को वापस धर्मशाल पहुंचकर विसर्जित हुई।

 P. D. Sharma 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *