मुनि चातुर्मास निष्ठापन पर निकाली शोभायात्रा


सवाई माधोपुर 6 नवम्बर। दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी में सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से समय आराधना चातुर्मास समिति के संयोजन में समाधि सम्राट आचार्य विद्यासागरजी के शिष्य मुनि नीरज सागर व निर्मद सागर के चातुर्मास निष्ठापनोपरांत चमत्कारजी आलनपुर से गाजे बाजे से लिंक रोड महावीर नगर तक शोभा यात्रा निकाली गई।
सकल दिगंबर जैन समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि शोभायात्रा में मुनिसंघ के आशीर्वाद व कर कमलो से प्राप्त धर्मप्रभावनायुक्त मंगल कलश व संयम की प्रतीक पिच्छिकाओं को गौरवशाली पात्र प्रिया भसावडी चातुर्मास का मंगल कलश व भागचंद अनीता कासलीवाल एवं दिनेश अनीता गंगवाल संयमी पिच्छिकाओं को सिर पर रख चल रहे थे। वहीं समाज के महिला पुरुष भगवान महावीर व मुनिसंघ के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।
इस अवसर पर समाज अध्यक्ष अशोक बड़जात्या, महामंत्री हरसीलाल जैन श्रीमाल, चातुर्मास समिति अध्यक्ष रमेश चंद कासलीवाल, महामंत्री महावीर बज, कोषाध्यक्ष अशोक पांड्या व सर्वार्थ सिद्धि तीर्थ क्षेत्र समिति रणथंभौर कार्यकारिणी सदस्य सुशील सोगानी सहित समाज के प्रबुद्धजनो की उपस्थिति ने शोभायात्रा की शोभा बढ़ाई।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now