शिवाड़ में श्रावण महोत्सव के शुभारम्भ पर निकाली शोभायात्रा
शिवाड़ 4 जुलाई। घुश्मेश्वर द्वादश ज्योतिर्लिंग महादेव मंदिर में सावन के प्रथम दिन मंगलवार को भक्तों एवं श्रद्धालुओं का ज्वार चरम पर रहा।
ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि घुश्मेश्वर महादेव मंदिर में दो माह तक चलने वाला श्रावण महोत्सव का शुभारंभ शोभायात्रा ध्वजारोहण के साथ हुआ मंगलवार दोपहर 12 बजे गौतम आश्रम से मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शिव लहरी, महाराज मनीष दास अतिथि हरदेव अर्जुन पंजाब हिम्मत सिंह राठौड़ भीकाराम महेंद्र विजय ने शोभायात्रा का शुभारंभ किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि अतिथियों का ट्रस्ट पदाधिकारियों ने साफा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। शोभायात्रा भगवान शिव पार्वती गणेश हनुमान शंकर के गण राक्षस की सजीव झांकियां चल रही थी। श्रद्धालु लोग भगवान शंकर के जयकारों के साथ आगे बढ़ रहे थे शोभायात्रा में वेद विद्यालय के विद्यार्थी ध्वज पताका हाथों में लिए घोड़े पर सवार आगे आगे चल रहे थे। शोभायात्रा का व्यापारियों एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा पुष्प वर्षा कर ठंडा पेय जल पिलाकर जगह-जगह स्वागत किया गया। शोभायात्रा काछी
नाथ मोहल्ले कल्याण मंदिर के बाजार से होती हुईं घुशमेश्वर मंदिर पहुंची जहां मंदिर प्रांगण में शास्त्री सुरेश चंद्र दुबे पंडित बाबूलाल शर्मा ने मुख्य अतिथि शिव लहरी, मनीष दास अतिथि अजय भीकाराम महेंद्र विजय दिनेश बुंदेल ताराचंद सैनी के हाथों का विधि विधान के साथ पूजन कर मंदिर मुख्य शिखर पर ध्वजारोहण किया।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि अतिथियों का मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा, माणक चंद जैन, सुरेश चंद्र जैन लाल लाल महावर लोकेंद्र सिंह बेनी प्रसाद शर्मा सीताराम गुर्जर शंभू दयाल मिश्रा ननू लाल पाराशर ने साफा माला पहनाकर स्वागत किया। शिवालय में महादेव ओम नमः शिवाय जो शाम तक चलता रहा हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष व श्रद्धालुओं ने भोले बाबा के दर्शन कर मनोतिया मांग कर घुशमेश्वर मंदिर गार्डन में घूम कर स्थापित मूर्तियों का आनंद लेती नजर आ रहे थे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.