विश्वकर्मा जी मन्दिर पर हवन यज्ञ के साथ हुआ भण्डारे का आयोजन
कामां, डीग। कामां मे विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर गुरूवार को तीर्थराज विमल कुण्ड स्थित विश्वकर्मा जी मन्दिर पर भी विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर भण्डारे का आयोजन किया गया। वहीं दूसरी कस्बां सहित क्षेत्र राजमिस्त्रियों द्वारा बैण्ड बाजों के साथ विभिन्न झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई।
जागिड ब्राहमण समाज के जगदीश जागिड ने बताया कि विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर गुरूवार को तीर्थराज विमल कुण्ड स्थित नवनिर्मित विश्वकर्मा जी मन्दिर पर गुरूवार को रामायण पाठ के समापन होने पर हवन आरती,साधू भोजन के साथ विशाल का आयोजन किया गया। साथ ही इस दौरान विभिन्न समाजों के लोगों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। वहीं दूसरी ओर कस्बें पहाडी रोड स्थित सैनी छात्रावास से राजमिस्त्रियों के द्वारा बैण्डबाजांे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जो पहाडी रोड स्थित सैनी छात्रावास से शुरू होकर भूमिया बुर्ज,लक्कड बाजार,त्रिकुटिया बाजार,लाल दरवाजा,सदर बाजार,मण्डी बाजार,नगर पालिका,चन्द्रमा जी मन्दिर,डीग गेट होते हुए तीर्थराज विमल कुण्ड स्थित विश्वकर्मा जी मन्दिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस शोभायात्रा में विश्वकर्मा जी झांकी के साथ साथ करीब आधा दर्जन झांकिया भी शामिल थी।