41 दानदाताओं ने किया रक्तदान
कुशलगढ़| आनंदपुरी मे शहीद दिवस के उपलक्ष्य में विप्र फाउंडेशन आनंदपुरी के तत्वावधान में रविवार को कार्यक्रम आयोजित कर भगतसिंह, राजगुरु एवं सुखदेव को नमन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विप्र वाहिनी के प्रदेश महामंत्री स्वामी विवेकानंद महाराज बड़ोदिया रहे। अध्यक्षता विप्र फाउंडेशन के संरक्षक कैलाश पारिख ने की। विशिष्ट अतिथि जिला प्रवक्ता विनोद पानेरी रहे। आरम्भ में परशुरामजी एवं भगतसिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। आनदपुरी तहसील अध्यक्ष कल्पेश पण्डया ने बताया कि इस अवसर पर 41 रक्तदाताओं ने रक्तदान दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आनन्दपुरी में आयोजित शिविर में भारतीय ब्लड सेन्टर बांसवाड़ा के द्वारा संग्रहण किया गया।
युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष रजनीश पारीख ने बताया कि युवा ब्लॉक मंत्री प्रदीप पारीख, गांगड़तलाई तहसील अध्यक्ष रमेश शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में सर्व समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सहयोग करनेवाले कार्यकर्ताओं का बहुमान किया गया।