विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नगर पंचायत सिरसा में कार्यक्रम का हुआ आयोजन


विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नगर पंचायत सिरसा में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और नगर पंचायत के सहयोग से विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम सोमवार को दूसरे सत्र में नगर पंचायत सिरसा के रामलीला मैदान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत सिरसा के अध्यक्ष विपिन केसरवानी (लखन) उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित लोगों को विकसित भारत से संबंधित संकल्प दिलाया गया और इस अवसर पर बडौदा यूपी बैंक, बिजली विभाग, जिला आपूर्ति कार्यालय कार्यालय, उज्ज्वला योजना, स्वास्थ्य विभाग, जिला नगरीय विकास अभिकरण, डाक विभाग आदि का स्टाल लगाकर पात्र लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उनका पंजीकरण किया गया।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को 2024 का विकसित भारत से संबंधित कैलेंडर उपलब्ध कराया गया । कार्यक्रमों के दौरान योजनाओं के लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपने अनुभव को साझा किया तथा माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया और धन्यवाद भी दिया।कार्यक्रम के दौरान अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार, सभासद तिलक केसरी विपिन सिंह अतुल भगवान केसरी पुष्पराज यादव बृजलाल यादव रवि केसरवानी तथा विनोद प्रजापति नित्यम सुधाकर पांडे सिद्धांत तिवारी सत्य प्रकाश शीतल केशरवानी, हर्षदेव सिंह आदि की संख्या में हजारों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के नोडल अधिकारी राम मूरत ने बताया कि यह विकसित भारत संकल्प यात्रा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े पात्र और हकदार व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं को लाभ दिलाने के लिए और जानकारी प्रदान करने के लिए चलाए जा रहा है। उन्होंने बताया कि कल कोराव और भारतगंज नगर पंचायत के अंतर्गत विकसित भारत से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now