जिला स्तरीय “विजन दस्तावेज 2030” के संबंध में कार्यक्रम आयोजित
डीग, 22 अगस्त। जिला कलेक्टर शरद मेहरा ने बताया की जिला मुख्यालय पर “विजन दस्तावेज 2030” का कार्यक्रम किशन लाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। इस दौरान राज्य के चहुंमुखी विकास, सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने एवं राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से विकसित राजस्थान के लिए विजन दस्तावेज 2030 तैयार किए जाने के विषय में माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान में सन 2030 के उद्देश्य एवं अपेक्षाओं तथा राज्य सरकार की हित धारकों प्रतिभागियों से अपेक्षा के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य एवं समस्त जिला स्तरीय स्तरों पर उद्बोधन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में युवाओं ने विजन दस्तावेज 2030 कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम, उपखण्ड अधिकारी डॉ रवि गोयल, तहसीलदार पुष्कर सिंह, खंड विकास अधिकारी आरती गुप्ता समेत अन्य जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।