विश्व स्वास्थ्य दिवस व रामनवमी पर कार्यक्रम आयोजन


नदबई कुम्हेर रोड स्थित एकेडमी विद्यालय में रामनवमी व विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजन हुआ। विद्यार्थियों ने रामायण थीम पर आयोजित फैंशी ड्रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इससे पहले संस्था प्रबंधक सतीश शर्मा ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। बाद में संस्था प्रबंधक ने प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को भगवान श्रीराम की प्रतिमा भेंट करते हुए पुरुस्कृत किया।
इस दौरान विश्व स्वास्थ्य दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन भी हुआ। जिसमें डॉँ शशीकांत शर्मा ने विद्यार्थियों को स्वस्थ्य रहने के लिए संतुलित आहार करने व नशा सहित अन्य बुराईयों से दूर रहने का आहृवान किया। बाद में प्रधानाचार्य गौरव जैन ने नशामुक्ति से दूर रहने का संकल्प दिलाया। समारोह में नरेशचंद शर्मा, रमेश गुप्ता, भूपेन्द्र कटारा, योगेश कुमार, रामसनेही, अश्रुति तिवारी, चन्द्रभान गौतम, हरिओम चौधरी आदि मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  गृह राज्यमंत्री ने किया आदिबद्री मंदिर मेले का शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now