सिंध स्मृति एवं भारत विभाजन विभीषिका दिवस पर 14 अगस्त को कार्यक्रम होगा


भीलवाड़ा।भारतीय सिंधु सभा द्वारा सिंध स्मृति एवं विभाजन विभीषिका दिवस पर आज 14 अगस्त बुधवार को एक विशेष कार्यक्रम सायं 5: 30 बजे पूज्य झूलेलाल मन्दिर सिंधु नगर में रखा गया है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सभा के नगर प्रवक्ता किशोर लखवानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में भारत माता की आरती, वक्ताओं के विचार, एवं विभाजन के दौरान सिंध से पलायन पर विस्तृत जानकारी दी जायेगी। जिला प्रवक्ता पंकज आडवाणी ने बताया कि प्रति वर्ष 14 अगस्त अखंड भारत के दिन ऐसे कार्यक्रम पूरे देश भर में आयोजित किए जाते हैं। ताकि नई पीढ़ी को अखंड भारत एवं पलायन के बारे में जानकारी मिल सके।


यह भी पढ़ें :  जनसुनवाई में कलेक्टर के पास नागरिकों ने 19 समस्याएं करवाई दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now