श्री सियाराम संकीर्तन मण्डल द्वारा दी सुंदरकांड पाठ की प्रस्तुति, भजन गायकों द्वारा चांदनी रात में भजनों की प्रस्तुति की गई
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मेवाड़ की विश्व विख्यात कृष्ण भक्ति मां मीराबाई के गुरु संत रविदास महाराज की पावन जयंती के उपलक्ष में रेलवे स्टेशन स्थित, श्री हठीले हनुमानजी मंदिर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर श्री सियाराम मंडल द्वारा सुंदरकांड पाठ की प्रस्तुति की गई। श्री हठीले हनुमान मंदिर के व्यवस्थापक बालकृष्ण शर्मा ने बताया माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर हठीले हनुमान मंदिर के परिसर में श्री सियाराम संकीर्तन मण्डल द्वारा सुंदरकांड पाठ की प्रस्तुती गोभक्त भजन गायक विष्णु सांगावत और प्रमोद सोनी ने की। भजन गायकों द्वारा चांदनी रात में भजनों की प्रस्तुति की गई। सत्संग कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर की पुजारी बालकृष्ण शर्मा और विश्व हिंदू परिषद के बद्रीलाल सोमानी ने दीप प्रज्जलन के साथ किया। इस अवसर पर मंदसौर के बांसुरी वादक दीपक ने बांसुरी वादन से सबका मन मोह लिया, कार्यक्रम में रामचंद्र मूंदड़ा, दिनेश मंत्री, मनोज तंबोली, दिनेश अमरवासी, ललित भड़ँगा, विष्णु भड़ँगा, विशाल श्रृंगी कोटा, अक्षत सोनी भीलवाड़ा, प्रियांक सेन, महेश शर्मा, अनिल शर्मा, जितेश पारीक, जुगल अग्रवाल, दिनेश शर्मा, विनोद जैन, दिनेश मंत्री, प्रभु दयाल, महेश दाधीच सहित सैकडो भक्तो ने अपनी प्रस्तुती हनुमान जी श्री चरणों में दी।