सुदिवा स्पिनर्स मे गरीब किसानों के सहायतार्थ एवं उनकी आय को बढ़ाने हेतु कार्यक्रम आयोजित


एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप के चेयरमैन रवि झुनझुनवाला ने किया सुदिवा स्पिनर्स का दौरा, प्लांट देखकर हुए अभिभूत

भीलवाड़ा। एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप के चेयरमैन रवि झुनझुनवाला ने सुदिवा स्पिनर्स की नवीनतम एवं आत्याधुनिक तकनीकी से लेश रिंग स्पीनिंग प्लांट का दौरा किया और प्लांट देखकर बहूत ही अभिभूत हुए। इस दौरान फाउंडर ट्रस्टी, ग्लोबल विकास ट्रस्ट व सामजिक कार्यकर्ता मयंक गाँधी भी उपस्थित रहे। प्रथम बार सुदिवा स्पिनर्स प्राइवेट लिमिटेड सरेरी भीलवाड़ा में आने पर रवि झुनझुनवाला का भव्य स्वागत और अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर सुदिवा संस्थान के सामुदायिक विकास केंद्र में गरीब किसानों के सहायतार्थ, एवं उनकी आय को बढ़ाने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एलएनजे समूह के चेयरमैन रवि झुनझुनवाला, ग्लोबल विकास ट्रस्ट के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर मयंक गाँधी, आरएसडब्लूएम के सीनियर अधिकारीगण सुदिवा स्पिनर्स के चेयरमैन जेसी लढा, सुदिवा स्पिनर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण लढा, प्लांट हेड अक्षय जैन एवं संस्थान के समस्त स्टाफ सदस्य सहित संस्थान मे कार्यरत कई श्रृमिक मौजूद रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्थान के चेयरमैन जेसी लढा एवं मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण लढा ने पधारे हुए आगंतुक अतिथिगण को गुलदस्ता, एवम शॉल भेंटकर स्वागत किया। अंत मे सुदिवा संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण लढा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष पाण्डेय ने किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now