बौंली, बामनवास। रन फॉर विकसित राजस्थान के साथ हुआ राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के एक वर्ष के कार्यक्रमों का आगाज जिला कलक्टर शुभम चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने ने इंदिरा मैदान से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना रन में एनसीसी, स्काउट गाइड, राजस्थान पुलिस व आरएसी, स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थी सहित आमजन ने बड़ी संख्या में भाग लिया इंदिरा मैदान से रवाना होकर कलेक्ट्रेट से होते हुए पुलिस लाईन पर पहुंचकर हुआ समापन। अतिरिक्त कलक्टर धारा सिंह मीणा , उपखंड अधिकारी अनूप सिंह, सीएमएचओं धर्मसिंह मीणा, जिला खेल अधिकारी मीनू सौंलकी , सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीयों रहे मौजूद।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।