वन फार विकसित राजस्थान के साथ हुआ कार्यक्रमों का आगाज


बौंली, बामनवास। रन फॉर विकसित राजस्थान के साथ हुआ राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के एक वर्ष के कार्यक्रमों का आगाज जिला कलक्टर शुभम चौधरी‌ एवं पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने ने इंदिरा मैदान से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना रन में एनसीसी, स्काउट गाइड, राजस्थान पुलिस व आरएसी, स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थी सहित आमजन ने बड़ी संख्या में भाग लिया इंदिरा मैदान से रवाना होकर कलेक्ट्रेट से होते हुए पुलिस लाईन पर पहुंचकर हुआ समापन। अतिरिक्त कलक्टर धारा सिंह मीणा , उपखंड अधिकारी अनूप सिंह, सीएमएचओं धर्मसिंह मीणा, जिला खेल अधिकारी मीनू सौंलकी , सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीयों रहे मौजूद।


यह भी पढ़ें :  रोटरी क्लब, भीलवाडा की अनूठी पहल: समाज का हर वर्ग खुशियों के साथ मनाए दीपावली का त्यौहार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now