होनहार बेटी ने हिंदुस्तान ओलंपियाड परीक्षा कक्षा एक में शंकरगढ़ का नाम किया रोशन


पूरे जनपद में स्वर्णा केसरवानी ने किया टॉप

विद्यालय वा शुभचिंतकों ने उपलब्धि की किया सराहना

उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दी शुभकामनाएं

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ की होनहार बेटी स्वर्णा केसरवानी ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए हिंदुस्तान ओलंपियाड परीक्षा 2024 में प्रयागराज जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे परिवार, विद्यालय और क्षेत्र में खुशी का माहौल है।स्वर्णा कक्षा 1A की छात्रा हैं और जेनिथ मॉडल स्कूल, रानीगंज, पगुवार, शंकरगढ़ में पढ़ाई कर रही हैं। अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में जिले में टॉप कर अपने माता-पिता और शिक्षकों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।उनके पिता मनोज केसरवानी ने बेटी की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्णा की यह सफलता पूरे परिवार और शंकरगढ़ क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों ने भी स्वर्णा की इस उपलब्धि की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उनके इस शानदार प्रदर्शन से अन्य छात्र भी प्रेरित होंगे।
परिवार और शुभचिंतकों ने स्वर्णा को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now