आयोजित पद दंगल के लिए प्रचार रथ रवाना


बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। बरनाला तहसील मुख्यालय स्थित रामसिंहपुरा चौराहे पर 9 मार्च को आयोजित पद-दंगल एवं सम्मान समारोह की तैयारिया जोरों शोरों पर हैं। कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई लाइट, पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं में टीमें युद्धस्तर पर जुटी हुई है। शुक्रवार को अठाईश्या विकास परिषद के पदाधिकारियों ने विभिन्न गावों में प्रचार-प्रसार के लिए रथ रवाना किया गया। कमेटी से जुड़े कमलेश लेक्चर ने बताया कि स्थानीय निवासी कुंजीलाल मीणा को अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाए जाने के बाद पहली बार क्षेत्रीय आगमन पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। प्रचार प्रभारी मुकेश चांदनहोली ने बताया कि शुक्रवार को रथ के माध्यम से बामनवास क्षेत्र के गावों में माइक द्वारा सम्मान समारोह में शामिल होने की अपील की।


यह भी पढ़ें :  Rajasthan Weather: सर्दी के बीच होगी बारिश, राजस्थान में बिगड़ेगा मौसम, तीन दिन का अलर्ट जारी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now