बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। बरनाला तहसील मुख्यालय स्थित रामसिंहपुरा चौराहे पर 9 मार्च को आयोजित पद-दंगल एवं सम्मान समारोह की तैयारिया जोरों शोरों पर हैं। कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई लाइट, पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं में टीमें युद्धस्तर पर जुटी हुई है। शुक्रवार को अठाईश्या विकास परिषद के पदाधिकारियों ने विभिन्न गावों में प्रचार-प्रसार के लिए रथ रवाना किया गया। कमेटी से जुड़े कमलेश लेक्चर ने बताया कि स्थानीय निवासी कुंजीलाल मीणा को अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाए जाने के बाद पहली बार क्षेत्रीय आगमन पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। प्रचार प्रभारी मुकेश चांदनहोली ने बताया कि शुक्रवार को रथ के माध्यम से बामनवास क्षेत्र के गावों में माइक द्वारा सम्मान समारोह में शामिल होने की अपील की।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।