सवाई माधोपुर 6 दिसम्बर। डाक विभाग मंडल में चल रहे डाक सेवा जन सेवा अभियान के तहत डाक विभाग में चल रही योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
इसी क्रम में डाक अधीक्षक राजबीर शंखवार के निर्देशानुसार सुकन्या समृद्धि पीपीएफ, महिला बचत पत्र, डाक जीवन बीमा, रजिस्ट्री स्पीड पोस्ट पार्सल, पासपोर्ट सेवाऐं इत्यादि के लिए त्रिनेत्र गिफ्ट सेंटर बजरिया पर जाकर लोगों से डाक विभाग की योजनाओ के बारे में प्रचार प्रसार किया गया।
डाक विभाग के मार्केट एक्जीक्यूटिव रमाकांत शर्मा ने बताया कि लगातर लोगो से योजनाओं के बारे में जनसम्पर्क किया जा रहा है। विभाग द्वारा ग्रामीण स्तर मेला लगाकर खाते खोले जा रहे हैं और प्रधान डाकघर सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर दो आधार कार्ड अपडेशन काउंटर लगाकर आम लोगों का कार्य किया जा रहा है। नया आधार निःशुल्क और फ़ोटो फिंगर अपडेशन का सशुल्क आम जनता को लाभ मिल रहा है। इस मौके और मुरली गौतम, आकाश भारद्वाज, अजय बसवाल, प्रतीक कुमार, करीम, नन्नू आदि लोग उपस्थित थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।