तीन सूत्रीय मांग को लेकर रेसला शिक्षक संघ ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
नदबई।राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) ब्लॉक अध्यक्ष यशपाल यादव के नेतृत्व में कार्यकारिणी सदस्य व शिक्षकों ने तीन सूत्रीय मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन दिया। जिसमें प्रधानाचार्य पद पर व्याख्याताओं को पदोन्नति देने, उपप्राचार्य डीपीसी कराने व वरिष्ठ व्याख्याता पद को प्रत्याहारित करते हुए पे-लेवल बढ़ाने की मांग की। बाद में एसडीएम गंगाधर मीणा ने विभागीय उच्चाधिकारियों को शिक्षक संघ की समस्या से अवगत कराने का आश्वसन दिया। इससे पहले शिक्षक संघ ने तीन सूत्रीय मांग पूर्ण नही होने पर प्रदेशस्तरीय आन्दोलन की चेतावनी दी। इस दौरान भीम सिंह, ओमप्रकाश चौधरी, यदुनाथ सिंह, राजीव गोयल, अरविंद सिंह, विजय जैन आदि मौजूद रहे।