बैलारा सर्किल पर महाराज सूरजमल की प्रतिमा का प्रस्ताव

Support us By Sharing

बैलारा सर्किल पर महाराज सूरजमल की प्रतिमा का प्रस्ताव, साधारण सभा की बैठक में लिया प्रस्ताव

बैठक में विधायक ने दिए निर्देश, सकारात्मक सोच रखते हुए चहुंमुखी विकास को मिले प्राथमिकता

नदबई, 1फरवरी। यहां नगर पालिका परिसर में पालिकाध्यक्ष हरवती सिनसिनवार की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। जिसमें बाईपास चौराहों का सौन्दर्यीकरण करने व बैलारा सर्किल पर महाराज सूरजमल की प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव लिया गया। हालांकि, प्रतिमा स्थापना को लेकर कई नगर पालिका जनप्रतिनिधियों ने विरोध जताया। विधायक जगत सिंह ने हाथ खड़ा कर प्रतिमा स्थापना पर विचार करने को कहा। बाद में नगर पालिका जनप्रतिनिधियों की ओर से हाथ खड़ाकर प्रतिमा स्थापना का समर्थन करने पर महाराज सूरजमल की प्रतिमा स्थापना करने का प्रस्ताव लिया गया।


इससे पहले बैठक में मौजूद विधायक जगत सिंह ने सकरात्मक सोच रखते हुए शहरी क्षेत्र के चहुंमुखी विकास कार्य को प्राथमिकता देने को कहा। साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त नगर पालिका प्रशासन होने की नसीहत देते हुए मूलभूत समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने व अनुपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इससे पहले नगर पालिकाध्यक्ष हरवती सिनसिनवार, उपाध्यक्ष अशोक पुष्पा उपाध्याय व अधिशाषी अधिकारी दीपा यादव ने माला-साफा व स्मृति-चिंह भेंटकर विधायक का अभिनंदन किया। बाद में अधिशाषी अधिकारी ने बैठक कार्रवाई की चर्चा कर जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया। बैठक दौरान गंदा पानी निकासी के लिए ड्रनेज सिस्टम का सर्वे कराते हुए प्रदेश सरकार को रिपोर्ट भेजने, नदबई नगर पालिका को बी कैटेगिरी में शामिल करने, सफाई व्यवस्था के लिए नवीन उपकरण खरीदने व शहरी क्षेत्र में बिजली-पानी सहित सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने व सौन्दर्यीकरण करने का प्रस्ताव लिया। बैठक में विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधी मौजूद रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!