घर पर सब्जी उगाकर करें स्वास्थ्य की रक्षा-योगेश कुमार शर्मा

Support us By Sharing

घर पर सब्जी उगाकर करें स्वास्थ्य की रक्षा-योगेश कुमार शर्मा

नदबई- संयुक्त निदेशक, योगेश कुमार शर्मा उद्यान विभाग भरतपुर संभाग द्वारा पंचायत समिति नदबई के गांव बहरामदा एवं सहायक कृषि अधिकारी मुख्यालय नदबई पर किसानों एवं महिला किसानों को निःशुल्क सब्जी बीज किट वितरित किए।
इस दौरान महिला किसानों को संबोधित करते हुए शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अपनी बजट घोषणा में गरीब एवं छोटे किसान परिवारों को निःशुल्क सब्जी बीज किट वितरण करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की पालना में ही आज ये सब्जी बीज किट निःशुल्क वितरित किए जा रहे हैं।

शर्मा ने किसानों को अपने अपने घरों की आवश्यकता को पूरा करने के किचन गार्डन तैयार कर अपने घर पर ही सब्जियां उगाने की अपील की ताकि परिवार के लिए ताजा, हरी तथा कीटनाशी मुक्त सब्जियां प्राप्त हो सकें।
सब्जियों की महत्ता बताते हुए शर्मा ने बताया कि सब्जियों से हमें विटामिन ए, बी, सी, कैल्शियम आयरन तथा पोटेशियम जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व मिलते हैं, जो हमारे शरीर के लिए बहुत आवश्यक हैं। घर पर तैयार किए गए
किचन गार्डन से मिलने वाली सब्जियां ताजा, हरी और पौष्टिक होंगी, साथ ही कीटनाशी मुक्त भी होंगी, इससे हमारे परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा और पैसों की बचत होगी।

काना सिंह चौधरी, सहायक कृषि अधिकारी नदबई ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए विभिन्न अनुदानित योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं में मुख्य रूप से फार्म पोंड वर्मी कंपोस्ट इकाई, कृषि यंत्र, पौध संरक्षण यंत्र, तारबंदी इत्यादि शामिल हैं।
सभी किसान भाई कृषि विभाग से जुड़कर इन योजनाओं का लाभ उठाएं। स्थानीय कृषि पर्यवेक्षक पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि राज्य सरकार और विभागीय दिशा निर्देशानुसार ही, लघु सीमांत, महिला एवं गरीब किसानों का चयन करते हुए निःशुल्क सब्जी बीज किट वितरित किए जा रहे हैं। बीज वितरण कार्यक्रम में थान सिंह,रामबाबू,ललिता,तेजवीर,रिंकू, बीरेन्द्र इत्यादि कृषि पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *