समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने रालसा वन व बालिका वर्ष 2025
सवाई माधोपुर | माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार पर्यावरण को संरक्षित करने व पोषित किए जाने की दिशा मे कार्य करते हुए महिलाओं को सशक्त बनाने, बालिकाओं को आगे बढाने व उनके प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु रालसा वन व बालिका वर्ष 2025, सृजन की सुरक्षा ईको-फेमिनिज्म के लिए योजना का सफल क्रियान्वयन हेतु समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा आज दिनांक 03.05.2025 को ए.डी.आर. सेन्टर जिला न्यायालय परिसर सवाई माधोपुर में बैठक का आयोजन किया ।
समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने बैठक में उपस्थित अधिकारीगण को योजना के उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम और बालिका शिक्षा को बढावा देना, पोक्सो अपराधो की रोकथाम, पर्यावरण संरक्षण को बढावा देना, विधिक जागरूकता के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाना, जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन को मजबूत करना, न्याय तक पहुॅच सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देश प्रदान किए।
साथ ही बताया कि रालसा वन व बालिका वर्ष 2025, सृजन की सुरक्षा ईको-फेमिनिज्म के लिए योजना के तहत जिलें में एक ग्राम पंचायत का चयन किया जाएगा, जिसमें यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कार्य करेगी। चयनित ग्राम पंचायत में बालिकाओं के लिए शिक्षा का महत्व, पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के लाभ, महिलाओं व बच्चों के विधिक अधिकारों के संबंध मे जागरूकता और शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ग्राम पंचायत एवं वन विभाग के सहयोग से प्रत्येक बालिका के जन्म पर न्यूनतम 11 पौधे लगाने का कार्यक्रम शुरू करेगें, जिसमंे नवजात बालिका के परिवार एवं स्थानीय महिला समुहो के माध्यम से पौधो की प्रारंभिक देखभाल की जावेगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर जन्म लेने वाली प्रत्येक बालिका को एक विशिष्ट पहचान पत्र जारी करेगा। यह कार्ड बालिका को पर्यावरण संरक्षण जोडते हुए बालिका को विधिक सेवा योजनाओं एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं- चिकित्सा व स्वास्थ्य सुविधाएं, शैक्षणिक अवसर व सरकारी योजनाओ का लाभ, सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम विधिक सलाह व सहायता तक पहुॅच को सुगम बनाएगा।
समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने चयनित ग्राम पंचायत में जन्म लेने वाली बालिका की सूचना बाल विकास विभाग व चिकित्सा विभाग द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को देने, ग्राम पंचायत में जागरूकता हेतु योजना में वर्णित विषयों से संबंधित सामुदायिक बैठक, नुक्कड-नाटक का आयोजन बाल विकास विभाग द्वारा करने, कार्यक्रम के अवसर पर एवं भविष्य में लगाए जाने वाले पौधो को वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराने के संबंध में निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर मनीषा शर्मा सहायक उपवन संरक्षक सामाजिक वानिकी, डॉक्टर अनिल जैमिनी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रियंका शर्मा उपनिदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं, एवं प्रभूलाल मीना सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति सवाई माधोपुर आदि उपस्थित रहें।


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।