करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या के बाद विरोध प्रदर्शन


करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या के बाद विरोध प्रदर्शन

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। राजपूत समाज के करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की दिनदहाड़े जयपुर के श्याम नगर स्थित उनके आवास पर निर्मम हत्या करने के विरोध में क्षेत्र के मित्रपुरा, बामनवास, खिरनी, मलारना डूंगर एवं बौंली उपखंड मुख्यालय पर राजपूत समाज सहित सर्व समाज के लोगों ने काली पट्टी बांधकर मोन जुलूस निकालकर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सर्व समाज के लोगों ने राजपूत समाज के साथ शांति मार्च निकालते हुए व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद करने का अनुरोध किया विरोध प्रदर्शन के दौरान सर्व समाज के लोगों को देखकर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए इसके बाद करणी सेनी सहित सर्व समाज के लोगों ने बौंली नगर पालिका चौराहे पर अपने विचार व्यक्त कर एक समाजसेवी की हत्या की निंदा की एवं उपखंड कार्यालय पहुंचकर हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सोपा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now