
कामां। क्षेत्र में हो रही गौतस्करी व कस्बें के तीर्थराज विमल कुण्ड पर सुविधाएं नही होने के विरोध में तीर्थराज विमल कुण्ड के सूरज घाट पर साधू संतो के द्वारा किया जा रहा धरना प्रदर्शन पांचवे दिन रविवार को भी जारी रहा। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे धर्मशरण बृजबासी बाबा ने स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज धरना प्रदर्शन को पांच दिन हो गए है। लेकिन यहां के प्रशासन कोई ध्यान नही है। धर्मशरण बृजबासी बाबा ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने शीघ्र ही समस्या पर ध्यान नही दिया तो आन्दोलन को और तेज रफ्तार दी जाएगी।