खनिज रॉयल्टी व पथकर वसूली को लेकर पनप रहा विरोध अब सडकों पर, दो गांवों के लोग हुए आमने सामने, पुलिस बल तैनात
बयाना, 30 जून। बयाना क्षेत्र में अब खनिज विभाग की ओर से की जाने वाली कथित रॉयल्टी वसूली व नगरपालिका की ओर से की जाने वाली पथकर वसूली को लेकर आमजन में पनप रहा विरोध सडकों पर आने के साथ ही पुलिस तक भी पहुंच गया है और मुकदमें भी दर्ज होने लगे है। जिससे पुलिस व प्रशासन के लोगों की भी चिंता बढ गई है। बयाना में पथकर वसूली को लेकर तीन दिन पूर्व गांव शेरगढ के ग्रामीणों व पथकर कर्मचारीयों के बीच हुआ विवाद आज फिर गहराने पर दो गांवों शेरगढ व गांव कनावर के सैंकडों लोग आमने सामने हो गए। लाठी डंडो से लैश सैंकडों लोगों के आमने सामने होने से तनाव बढ गया। और सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक दिनेश यादव, कोतवाली प्रभारी हरीनारायण मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बढते तनाव व कानून एवं शांती व्यवस्था को बिगडने की आशंका को देखते हुए पुलिस थाना गढीबाजना व रूदावल से भी पुलिस बल बुला लिया गया । जिसे कानून व शांती व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर तैनात किया गया है।
वहीं बताया गया है कि पुलिस की सक्रियता व तैनाती को देख मौके से दोनों गांवों के लोग रूखसत कर गए है। इधर पुलिस उच्चाधिकारीयों की ओर से इस मामले में कानून व शांती व्यवस्था भंग करने व तनाव फैलाने का प्रयास करने वाले लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाही के निर्देश दिए गए बताए है।आपकों बता दें तीन दिन पूर्व बयाना के कुंडा तिराहे स्थित पथकर नाका पर पथकर वसूली के विवाद को लेकर एक गांव के लोगों ने हंगामा करते हुए पथराव कर दिया था और छप्परपोश नाके में आग लगा दी थी। हंगामा करने वाले लोगों का आरोप था कि पथकर के नाम पर दो दो बार वसूली व अनियमितताऐं की जा रही है। शुक्रवार को कुंडा तिराहे पर जब पथकर कर्मीयों की ओर से पथकर नाके के लिए फिर से छप्परपोश नाका बनाने का प्रयास किया गया। तो वहां दो गांवों के लोग फिर से इकठ्ठे हो गए। जिससे पुनः तनाव के हालात बन गए थे। इधर गांव शेरगढ के लोगों व नाका कर्मीयों के बीच चल रहे विवाद के चलते दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के विरूद्ध पुलिस कोतवाली में अलग अलग मामले दर्ज कराए गए है। इससे पूर्व खनिज रॉयल्टी कर्मीयों व गांव शेरगढ के एक जनें की ओर से भी एक दूसरे के विरूद्ध पुलिस कोतवाली में अलग अलग मुकदमें दर्ज कराए गए थे। इधर शुक्रवार को ही गांव कनावर के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पथकर नाके पर तोडफोड व पथराव कर आग लगाने के आरोपीयों को शीघ्र गिरफतार कराए जाने की मांग की गई है।