बारातियों पर हमले को लेकर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन

Support us By Sharing

बारातियों पर हमले को लेकर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र के बाटोदा थाना अंतर्गत बैरीडा गांव में लालसोट व नायला गांव से आई बारातियों के साथ बस रोक कर की गई तोड़फोड़ व मारपीट के विरोध में सोमवार को रैगर महासभा के बैनर तले समाज के लोगों ने सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला व पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला को आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एक ज्ञापन सोंपा। जानकारी के अनुसार बैराडा गांव के गोवर्धन रैगर के यहां तीन पुत्री का विवाह था जिसमें लालसोट व नायला गांव से बारात आई हुई थी रात्रि 11:00 बजे कुछ लोगों ने बस को रोक कर हमला कर दिया एवं तोड़फोड़ की जिससे महिला, पुरुष व बच्चे चोटिल हो गए इस मामले को लेकर गोवर्धन रैगर निवासी बैराडा ने 14 दिसंबर को 10 नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ बस में घुसकर मारपीट करने जाती सूचक शब्दों से प्रताड़ित करने सहित घोड़े पर बारात नहीं निकलने व डीजे बजाने का विरोध करने को लेकर बाटोदा थाने में मामला दर्ज कराया था। इस घटना को लेकर रैगर महासभा ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की एवं पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!