जिंदल के विरोध में जालिया गांव के किसानों का धरना 41वें दिन भी जारी

Support us By Sharing

ग्रामीणों बोले – कई बार प्रशासन से इसकी शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई

भीलवाडा।  बनेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के महुआ खुर्द ग्राम पंचायत के जालिया गांव के किसानों द्वारा जिंदल कंपनी के विरोध में दिया जा रहा धरना 41वें दिन भी जारी रहा। समाज सेवी कोठिया से शोभालाल माली व उनकी टीम ने धरना स्थल पर पहुंचकर किसानो से बातचीत। माली ने बताया कि गांव में मकान धराशायी होने की कगार पर हैं। आए दिन ब्लास्टिंग के दौरान घरों पर पत्थर गिरते हैं। गांव के मुकेश रैबारी ने बताया कि ब्लास्टिंग से 100-100 किलो तक के पत्थर खेतों में आकर गिरते हैं। इससे हमेशा खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार प्रशासन से की गई, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। उन्होंने कहा कि अवैध ब्लास्टिंग बंद कर इससे हुए नुकसान का मुवावजा दिया जाए। माली सैनी महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैया लाल माली ने बताया कि धरने पर बैठे किसानों पर झूठे मुकदमे लगाकर धरने से उठाने का दबाव बनाया जा रहा है, उस पर हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।


Support us By Sharing