प्रयागराज।तहसील क्षेत्र के जारी बाजार में 31दिसम्बर से धरना-प्रदर्शन प्रारम्भ किया गया।लेडियारी में किसान यूनियन के महिला पदाधिकारी से विद्युत विभाग के एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद द्वारा अभद्रता करने की शिकायत खीरी थाने पर की गई थी।कोई कार्यवाही न करने के बजाय संगठन पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया गया।जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानू) के कार्यकर्ताओं ने एसीपी कार्यालय जारी में अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गये। जिसमें कोई भी सरकारी कर्मचारी धरना-स्थल पर नही पहुंचा।इस बैठक में प्रदेश संगठन मत्री राकेश सिंह,प्रदेश सचिव लाल पुष्पराज सिंह , मण्डल अध्यक्ष राम बाबू सिंह , मण्डल महासचिव अंकुश शुक्ला,मण्डल प्रभारी मण्डल मिडिया प्रभारी प्रयागराज कृष्णराज सिंह ,जिलाध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह ,जिला महा सचिव संकल्प सिंह उर्फ शिब्बू क्रांतिदल जिलाध्यक्ष दीपक तिवारी,तहसील उपाध्यक्ष रुबी बानो,आलिया पी तथा संगठन के सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद रहे।
Prayagraj, Uttar Pradesh