नदबई, 17 जनवरी।नौ सूत्रीय मांग को लेकर पटवार संघ की ओर से नदबई तहसील मुख्यालय पर कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन पाचवें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा तो दूसरी ओर पटवार संघ के कार्य बहिष्कार से विद्यार्थी व किसानों को दस्तावेज पूर्ती के लिए परेशानी से जूझना पड़ रहा।
इससे पहले जिलाध्यक्ष आकाश सोलंकी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक दौरान पटवार संघ सदस्यों ने 9 सूत्रीय मांग पूर्ण नही होने तक कार्य बहिष्कार करने के बारे में बताया। वही, 20 जनवरी को जिला मुख्यालय पर आयोजित रैली में शामिल होने का संकल्प लिया। बाद में पटवार संघ सदस्यों ने तहसील मुख्यालय पर नारेबाजी के बीच जमकर प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि, नौ सूत्रीय मांग को लेकर 13 जनवरी से पटवार संघ की ओर से तहसील मुख्यालय पर कार्य बहिष्कार कर धरना दिया जा रहा। इस दौरान तहसील अध्यक्ष विष्णु भातरा, लवकुश अग्रवाल, कल्पना फौजदार, प्रियंका आदि मौजूद रहे।