जिन्दल कम्पनी की अवैध ब्लास्टिंग एवं झूठे मुकदमे के विरोध में 36वें दिन धरना प्रर्दशन जारी

Support us By Sharing

जिन्दल द्वारा किसानों के साथ किया जा रहा अत्याचार, किसानों के प्रतिनिधि मंडल द्वारा शीघ्र ही मुख्यमंत्री को कराया जाएगा अवगत

भीलवाडा।  बनेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुआ खुर्द के जालिया ग्राम के किसान जिन्दल कम्पनी द्वारा की जा रही अवैध ब्लास्टिंग एवं किसानों पर झूठे मुकदमे के विरोध में 36 दिनो से धरने पर बैठे है। पिछले 36 दिनो से वहीं चाय व खाना बना और खा रहे हैं। ग्रामवासियों की मांग है कि प्रशासन यहां ब्लास्टिंग बंद नहीं करवाता, तब तक धरना जारी रहेगा। किसान मुकेश रेबारी ने बताया कि अवैध ब्लास्टिंग से 5.5 किलो के पत्थर हमारे खेतो में एव घरों पर गिरते है। इसकी शिकायत कई बार प्रशासन से की गई। लेकिन हमारी कोई सुनवाई नही हुई। हमारी मांग है कि अवैध ब्लास्टिंग बंद हो और ब्लास्टिंग से हुए नुकसान का मुवावजा दिया जावे। जब तक हमारी मांगे पूरी नही होगी तब तक धरना जारी रहेगा। माली सैनी महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैया लाल माली ने बताया कि धरने पर बैठे किसानों पर जो झूठे मुकदमे लगाकर धरने से उठाने का दबाव बनाया जा रहा है उस पर हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। माली ने बताया कि किसानों का प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलकर इस सम्बंध में अवगत कराएगा।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!