अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए धरना प्रदर्शन और कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


अपराधियों को गिरफ्तारी व प्रार्थी परिवार को न्याय दिलाने हेतु विशाल धरना प्रदर्शन का किया आगाज एसपी साहब व कलेक्टर साहब को ज्ञापन दिया

गंगापुर सिटी। आज अपराधियों कि गिरफ्तारी हेतु प्राथी परिवार को न्याय दिलाने के क्रम में ग्रामवासी शांतिपूर्ण धरने पर बैठे हुए है।इसी क्रम में भाजपा युवा मोर्चा के युवा नेता नागेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में आज पुलिस अधीक्षक ओर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।इस दौरान मामले कि जानकारी देते हुए नागेश कुमार शर्मा ने बताया कि ‘गत दिनांक 1 जनवरी 2024 को रात्रि 12:00 बजे हुकुम सिंह गुर्जर निवास ग्राम गढ़ी गोपालपुरा तहसील बरनाला कि धर्मपत्नी का अचानक घर से अपहरण हो गया जिसकी संबंधित थाना बाटोदा में एमआरपी 0001 / 2014 रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है किंतु आज दिनांक तक उक्त महिलाओं को पुलिस द्वारा नोडल अधिकारी के समक्ष पेश नहीं किया गया है। जबकि महिलाओं के दो
मासूम बच्चे व विकलांग सास ससुर मानसिक रूप से पीड़ित है अतः पीड़ित के परिवारजनों ने इस मामले में दो बार एसपी साहब कलेक्टर साहब को ज्ञापन दे चुके हैं प्रार्थी के परिवार वाले दिनांक 1 /2 /2024 से न्याय कि आस लगाकर बैठे हुए हैं।इस हेतु समस्त प्रशासन बन्धुओ से आग्रह है कि इस मामले पर त्वरित संज्ञान लेकर प्रार्थी पक्ष को जल्द से जल्द न्याय दिलवाया जावें अन्यथा सोमवार को मजबूरीवश उग्र आंदोलन व प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन कि होगी’।इस दौरान ज्ञापन देने वालो में बदन सिंह , उदय सिंह घुरैया, हुकुम सिंह , मानसिंह , नीतू गुर्जर , फूल सिंह गुर्जर , कमल , रामप्रसाद , साहब सिंह , लोकेश , महेश , तेजराम , नरेश , खेमराज , गोविंद सहाय , महेंद्र सिंह , रामधन , प्रभु लाल , संतरा , लक्ष्मा , द्रोपदी , कैड़ा , रामनरी , पप्पी , सीमा समेत दर्जनों ग्रामवासी मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now