छात्राओं की स्कूटी योजना में गड़बड़ी को लेकर किया धरना प्रदर्शन


गंगापुर सिटी।पंकज शर्मा। आज राजकीय पीजी महाविद्यालय गंगापुर सिटी में छात्रों ने कॉलेज गेट के सामने स्कूटी की गड़बड़ी को लेकर किया धरना प्रदर्शन काली बाई स्कूटी योजना में एक छात्रा की फर्जी आईडी कार्ड बनाकर उस को स्कूटी देने की कोशिश की लेकिन सही समय पर पता चलने पर प्राचार्य को अवगत कराया गया जिसको लेकर छात्र नेता सीताराम गुर्जर एवं कॉलेज के सभी छात्रों ने निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया ओर और छात्रों के प्रदर्शन करने के बाद में संपूर्ण छात्र , छात्रों ने जांच कमेटी बैठने के बाद में अपनी सहमति प्राचार्य से जताई और उसके बाद विद्यार्थियों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया और शिक्षकों की अनियमितता की उपस्थित को लेकर कहीं शिक्षक उपस्थिति दर्ज करके अपने निजी काम के लिए कॉलेज से गायब हो जाते है इस प्रकार का छात्र ओर छात्राओं ने लगाया आरोप और विद्यार्थियों की क्लास को लेकर भी राजनीतिक विज्ञान और भूगोल की एक ही टाइम पर क्लास लगने की वजह से विद्यार्थियों को काफी समस्या आ रही है इसको लेकर टाइम चेंज किया जावे इस प्रकार की विभिन्न मांगों को लेकर कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर किया प्रदर्शन जिसमे देव गुर्जर,अभिषेक सैनी, देवेंद्र गुर्जर,विष्णु गुर्जर,राहुल जागा,कुशल शर्मा,रिंकी बाई रैगर,मनीषा गुर्जर,समय मीणा, गजेन्द्र गुर्जर,आकाश सैनी,मंजीत राजपूत,गोपाल,नितेश प्रजापत,नीरज प्रजापत, गणेश मीणा,दीपक,अरबाज,विवेक मीणा,आदि।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now