बांसवाड़ा|आज विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा और सनातन धर्म सभा बांसवाड़ा द्वारा तिरुपति प्रसादम घटना के विरोध में गांधी मूर्ति सर्कल पर विशाल मशाल जला कर आक्रोश सभा का आयोजन किया किया।अंबालाल पंचाल की अध्यक्षता में आयोजित आक्रोश सभा में मुख्य वक्ता सनातन धर्म सभा के संयोजक भुवन मुकुंद पंड्या ने आक्रोश व्यक्त करते हुवे कहा की सनातन समाज हिंदू समाज के मंदिरों में प्रसाद में चर्बी का प्रयोग निंदनीय ही नही अक्षम्य अपराध हे।केंद्र सरकार मंदिरों का रख रखाव सनातन समाज को सुपर्द करे सनातन सरक्षण बोर्ड आज की मुख्य मांग बताते हुवे हिंदू समाज को जाग्रत रहने की आवश्यकता बताई। सभा को विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डा.कीर्ति आचार्य ने संबोधित करते हुवे कहा की यह समय धर्म और अधर्म के बीच संघर्ष का हे और ऐसे समय में महिला शक्ति को आगे आना आवश्यक हे।कावड़ यात्रा संघ के अध्यक्ष रंजीतसिंह शेखावत ने तिरुपति प्रसादम की घटना को निंदनीय बताते हुवे सभी मंदिरों में सनातन समाज का नियंत्रण आवश्यक बताते हुवे हिंदू समाज की जाग्रत रहने की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन जिला अध्यक्ष ललित कुमार जोशी पूज्य सिंधी समाज अध्यक्ष अनिल मीठानी सनातन धर्म सभा के उपाध्यक्ष बलवंत वसीटा भावसार समाज से शांतिलाल भावसार सोनी समाज अध्यक्ष सतीश सोनी पूर्व पार्षद श्यामा राणा गायत्री शर्मा पार्षद सोनिया वैष्णव नेमा समाज से सुनील दोषी राजपूत समाज से जयगिरिराज सिंह भोई समाज से चुन्नीलाल राठौड़ राजेश भावसार ईश्वरदास वैष्णव आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुवे सनातन बोर्ड के गठन का समर्थन किया। इस अवसर पर नेमा समाज के अध्यक्ष नीमेश मेहता,भावसार समाज के अध्यक्ष महेश भावसार बंजारा समाज से राजेश बंजारा,विश्व हिंदू परिषद से मिथिलेश कौशिक राजेंद्र द्विवेदी ,शशि कुमार शर्मा,कैलाश जोशी सहित बड़ी संख्या में सनातन समाज के बंधु बहने उपस्थित थे.
अंत में धन्यवाद योगेश जोशी प्रदेश महामंत्री विप्र फाउंडेशन ने दिया साथ ही बताया गया की त्रंबकेश्वर महादेव मंदिर पर 10.15पर एकत्र होकर सनातन धर्मी जिलाघीश बांसवाड़ा को प्रधान मंत्री के नाम ज्ञापन देकर मंदिरों का नियंत्रण सनातन समाज की सुपर्द करने सनातन सरक्षण बोर्ड के गठन की मांग करेगे।