ग्राम पंचायत शिवाला के ग्रामीणों ने कीचड़ग्रस्त सड़कों को लेकर किया विरोध, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन


गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। ग्राम पंचायत शिवाला के ग्रामीणों ने गांव में मुख्य सड़क सहित अन्य रास्तों के कीचड़ग्रस्त होने की गंभीर समस्या को लेकर स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ग्राम संसद शिवाला के अध्यक्ष एवं सवाई माधोपुर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुबह सिंह सैमाड़ा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी, वजीरपुर तहसीलदार एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद सवाई माधोपुर को शिकायत दी।

ग्रामीणों ने प्रशासन को सात दिनों के भीतर सफाई कार्य कराने की चेतावनी दी और कहा कि यदि समय सीमा के भीतर समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। ग्रामीणों ने बताया कि कीचड़ भरी सड़कों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे छात्र-छात्राओं, राहगीरों और आमजन को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रशासन को दी चेतावनी

ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल सफाई कार्य कराने एवं स्थायी समाधान निकालने की मांग की। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन एवं राजस्थान सरकार की होगी।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और एकजुट होकर समस्या समाधान की मांग की। प्रमुख रूप से जितेंद्र मीणा, प्रेमराज, धर्मसिंह, धर्मी बैरवा अजय कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now