प्रदेश की गौशालाओं में प्रोटोजोआ का प्रकोप; अप्रैल माह में 200 से अधिक गोवंश की मौत


गंगापुर सिटी, 27 अप्रैल। पंकज शर्मा। गौ सेवा समिति जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा ने बताया कि प्रदेश की गौशालाओं में गोवंशों में ब्लड प्रोटोजोआ नामक बीमारी फैल रही है। पिछले मार्च अप्रैल माह में प्रदेश में 200 से अधिक गोवंशों की मौत हो चुकी है। जबकि पिछले पूरे मार्च माह में डेढ़ सौ से अधिक गोवंशों की मौत हुई है। कोटा नगर निगम गौशाला में 18 दिनों के अंदर लगभग 200 से 250 गोवंश प्रोटोजोआ के प्रकोप के कारण बीमारी के कारण मौत का ग्रास बन चुकी है। कई गोवंश मौत के घाट बीमारी के कारण चपेट में आ चुकी है। पशुपालन विभाग से डिप्टी डायरेक्टर का कहना है कि लगातार एक-दो दिन में इसी हालत में करने की घटना के बाद पशु चिकित्सालय से टीम ने आकर यहां पर गोवंशों के रेडियम सैंपल लिए थे। जिसकी रिपोर्ट में इन गोवंशों को ब्लड प्रोटोजोआ नामक बीमारी की पुष्टि हुई है। यह बीमारी गोवंश में चिचडो के कारण होती है। इस बीमारी के इलाज और रोकथाम के लिए जो दवाइयां चाहिए उनकी लिस्ट प्रदेश को भिजवा दी गई है। यह बीमारी होने के बाद गोवंश एक-दो दिन से ज्यादा जीवित नहीं रहता है। प्रतिदिन से 5 से 6 गोवंश इसी कारण से मौत का ग्रास बन रहा है। प्रदेश की गौशालाओं में गोवंश की मृत्यु दर अचानक बड़ी है, इसके लिए चिकित्सालय से पशु चिकित्सकों की मदद ली जा रही है। गौ सेवा समिति जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा ने स्थानीय प्रशासन को एवं राज्य सरकार को अवगत कराते हुए कहा है कि जल्द से जल्द इस बीमारी का निदान किया जाए अन्यथा प्रदेश की सभी गोवंश इस बीमारी की चपेट में आने से काल का ग्रास बन सकती है। जल्द से जल्द इस बीमारी का निदान करके गोवंश को सुरक्षा प्रदान की जाए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now